दोस्तों आज मैं आपको अपने ब्लॉग post मे एक ऐसी समस्या के बारे में बताऊंगा जिसका सामना लगभग हर ब्लॉगर करता है। आपने भी अपना ब्लॉग बनाया हुआ है। तो आपको भी इसके बारे में जरूर जाना चाहिए। जो आगे चलकर आपको अपने ब्लॉगिंग के सफर में बहुत मददगार साबित होगा।
आज हर ब्लॉगर की एक समस्या है उनके लिखित पोस्ट / कॉन्टेंट की चोरी और कॉपी होना। इसी के संबंध में आज की मेरी पोस्ट अपने Bloger ब्लॉग पोस्ट content को चोरी होने से कैसे बचाएं , आपको अपने ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को चोरी और copy paste से सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगी। इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।
Blog content ki chori roke |
आज के समय में आपको हर तरह और हर विषय पर ब्लॉग देखने को मिल जाएगी। हर तरह की जानकारी अब ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध हो जाती है। हाल के दिनों में ब्लॉगिंग की अपार सफलता और popularity को देखते हुए। आज ब्लॉगिंग करने वालों की संख्या में भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है।
जैसे-जैसे नए ब्लॉगर्स की संख्या इस फील्ड में बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे इसमें कंपटीशन भी काफ़ी कठिन होती जा रही है। इसके साथ ही ब्लॉग पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
यह ब्लॉगिंग करने वालों के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्हें ब्लॉगिंग में अपना भविष्य संवारने का मौका नजर आने लगता है। और नए ब्लॉगर इसके लिए कमर कस कर मेहनत करने के लिए भी तैयार है।
ब्लॉग पोस्ट कंटेंट की चोरी
पर ब्लॉगिंग मे कंपटीशन बढ़ने के साथ ही। कुछ ऐसे ब्लॉगर्स भी अब ब्लॉगिंग के फील्ड में आ गए हैं। जो मेहनत करने के बजाए अपने दूसरे ब्लॉगर्स भाइयों की कॉन्टेंट चुराने और कॉपी पेस्ट करने में लगे हैं।
बिना मेहनत के जल्द सफलता प्राप्त करने का उनका यह तरीका। किसी भी ब्लॉगर्स की दिन-रात की मेहनत से तैयार की हुई कंटेंट पर पानी फेर देते हैं। अपनी दिन-रात की मेहनत से तैयार कंटेंट के चोरी होने से एक ब्लॉगर का मायूस होना स्वाभाविक सी बात है।
अपने मेहनत से तैयार किए हुए कंटेंट को सुरक्षित रखने और चोरी , कॉपी पेस्ट करने वालों से बचाने के लिए। आपको अपने ब्लॉग मैं कुछ उपाय करने होंगे,कुछ सेटिंग करने होंगे। इसके बाद आप इन चोरी और कॉपी पेस्ट करने वालों से निश्चिंत होकर अपने ब्लॉगिंग सफर को आगे बढ़ा सकते हैं।
ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को चोरी होने से कैसे बचाएं
अपने पोस्ट कंटेंट को चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपने ब्लॉग layout मैं जाकर कुछ कोड पेस्ट करने हैं।
1 . इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर. कॉम के डैशबोर्ड में जाना होगा।
2 . ब्लॉगर डैशबोर्ड से आपको layout सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना है ।
3 . layout मैं क्लिक करके साइड बार ऑप्शन मे add Gadget पर क्लिक करके html जावास्क्रिप्ट को सिलेक्ट करना है।
4 . html जावास्क्रिप्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी।
5 . अब आपको दिए गए स्क्रीन पर title को खाली छोड़ देना है। एवं कॉन्टेंट के सामने आपको नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना है।
नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करें 👇
<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart != "undefined") {
document.onselectstart = new Function("return false");
} else {
document.onmouseup = new Function("return false");
document.onmousedown = new Function("return false");
}
</script>
कोड को पेस्ट करने के बाद अब save पर क्लिक करें।
अब आपके पोस्ट कॉन्टेंट चोरी होने और कॉपी पेस्ट करने वालों से सुरक्षित है। अब आप अपने मेहनत से लिखे गए, कंटेंट के चोरी होने के आशंका से मुक्त होकर अपने ब्लॉगिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट को कॉन्टेंट चोरी करके अपने ब्लॉग पोस्ट मे कॉपी पेस्ट करने वाले ब्लॉगरों से सुरक्षित रख सकते हैं।
आज आपने सीखा अपने ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को कैसे किसी के द्वारा गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अपने कांटेक्ट को कैसे? चोरी एवं कॉपी पेस्ट की आशंकाओं से मुक्त किया जाए।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोगों को मेरी यह पोस्ट। ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट कंटेंट को चोरी होने से कैसे बचाएं अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस पोस्ट की दी हुई जानकारी उपयोगी लगी हो तो। ब्लॉगिंग करने को इच्छुक आप के साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें