दोस्तों अगर आप चाहते हैं  किसी भी विषय पर आपकी राय आप की जानकारी  ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे ।  और आपकी जानकारी लोगों तक पहुंचने के साथ ही आपको इसके एवज में कुछ कमाई भी हो जाए ।  तो यह काम आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर कर सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त।

आप अक्सर गूगल में दूसरों  के लिखे  ब्लॉग्स पढ़ते  रहे होंगे ।  पर  अब आप अपना  खुद का ब्लॉग  बनाकर अपनी जानकारियां  लोगों के साथ  शेयर करने के साथ ही  इंटरनेट की माध्यम से कुछ कमाई भी कर सकते हैं । 

अगर आप सोच रहे होंगे मैं ब्लॉग कैसे बनाऊं? मुझे तो ब्लॉग बनाना नहीं आता है ।  पर आज की  मेरी  ये पोस्ट ब्लॉग कैसे बनाएं | ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ? पढ़ने के बाद आप ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाएं सीख जाएंगे  वह भी  मुफ्त में जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है ।



Blog kaise banaye free bloger me
Blog kaise banaye


 तो चलिए जानते हैं कि Blog कैसे बनाया जाता है। लेकिन क्या आप  जानते  है कि Blog क्या होता है। अगर आपको पता है। तब आप Blog बनाने के लिए  आगे  बड़  सकते हैं 

लेकिन  जिन  लोगों  को यह  मालूम नहीं है कि Blog क्या होता है और इसे क्यों  और किस उद्देश्य के लिए बनाया जाता है।  तब उन्हें सबसे पहले Blog के बारे में जान लेना चाहिए। जैसे Blog क्या होता है, Blog क्यों बनाया जाता है या Blog बनाने का क्या उद्देश्य है। 

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Blog क्या होता है?



Blog क्या होता है


Blog  यानी एक चिट्ठा  जहां लोग अपनी जानकारियां , अपने विचार , अपने अनुभव ,  अपनी दैनिक  निजी जिंदगी  आदि के बारे में एक किताब  या डायरी की तरह दैनिक या निरंतर  अंतराल पर लिखते रहते हैं ।

 यहां फर्क सिर्फ यह होता है  की ब्लॉग  किसी किताब या डायरी में ना लिखकर  एक वेबसाइट में लिखकर इंटरनेट पर छोड़ा जाता है ।  दैनिक अंतराल पर लिखे जाने वाले इन्हीं वेबसाइट्स को Blogs कहते हैं। इन blogs में लेख लिखने वालों को हम ब्लॉगर कहते हैं ।

जब आप इंटरनेट पर किसी भी सवाल का जवाब ढूंढते हैं   और बदले में गूगल आपको  उस सवालो के  बदले कई तरह के जवाब हाजिर कर देता है ।  दरअसल आपको  यह जवाब google खुद से  बनाकर नहीं देता है। बल्कि  यह बहुत सारे  छोटे बड़े blogs  होते हैं । 

लोग  किसी विषय पर अपनी जानकारियों और  विचारों को  लिखकर , चित्र द्वारा या वीडियो द्वारा  एक ब्लॉग या वेबसाइट  के जरिए  इंटरनेट पर डालते हैं। ताकि अधिक से अधिक  लोगों तक उनकी जानकारियां और विचार पहुंच सकें। 

Google  इन्हीं ब्लॉग या वेबसाइट को  अपने डेटाबेस में जमा कर लेता है या स्टोर कर लेता है ।  जैसे-जैसे गूगल के पास लोगों के द्वारा सवाल पूछा या खोजा जाता है। गूगल अपने डेटाबेस से  उन सवालों से मिलते जुलते कई सारे रिजल्ट  या जवाब  आपके सामने रख देता है ।

अब तो आप लोगों को समझ आ चुका होगा ब्लॉग क्या होता है  । और साथ में यह भी की blogs में लेख लिखने वालों को हम ब्लॉगर कहते हैं ।  जो उस ब्लॉग का रख रखाव और उस ब्लॉग पर लेखन का काम करता है ।


ब्लॉग क्यों बनाया जाता है ? या ब्लॉग बनाने के उद्देश्य ?


 यहां तक आपने  जाना ब्लॉग क्या है  और ब्लॉगर किसे कहते हैं ।  अब यहां आपका जानना जरूरी है कि  लोग  ब्लॉग क्यों बनाते हैं और ब्लॉग बनाने का उनका मकसद क्या है ।

 एक ब्लॉग बनाने के पीछे किसी भी ब्लॉगर  के कई उद्देश्य या मकसद हो सकता है। जैसे


  1. अपनी जानकारियां अपने विचार और अपने ज्ञान लोगों के साथ बांटने के लिए ।
  2. अपना अनुभव , कौशल ,  निर्माण  के प्रचार के लिए ।
  3. कुछ लोग सिर्फ शौकिया तौर पर भी अपना ब्लॉग बनाते हैं।
  4.  देखा जाए तो ज्यादातर ब्लॉगर  अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए  ब्लॉग बनाते हैं ।
  5. आज ब्लॉगिंग को  लोगो   द्वारा एक कैरियर के तौर पर चुना जा रहा है ।  कई लोग कैरियर बनाने के लिए ही ब्लॉग बनाते हैं।




ब्लॉग कैसे बनाएं


 एक ब्लॉग बनाने के लिए  आपको पहले से तैयारी करनी होगी ।   जैसे  आपके पास  एक जीमेल आईडी , कंप्यूटर या मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन  का होना बहुत जरूरी है ।


अब आपको तय करना है आप किस विषय पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं ।  और आप अपने ब्लॉग का नाम क्या रखेंगे ।   इसके बाद आपको अपने ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का नाम चुनना  है ।  कई ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो फ्री ओर paid  दोनों सर्विस देते हैं।

चलिए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनने  में मैं आपकी कुछ मदद कर देता हूं । अगर फिलहाल आप  सिर्फ सीखने के मकसद से  ब्लॉग बनाना चाहते हैं ।  तो आपको  फ्री ब्लॉग बनाना चाहिए।  

आप वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों में  फ्री ब्लॉग  बना सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं ।  पर वर्डप्रेस और ब्लॉगर सबसे अच्छी है।


 एक  सफल ब्लॉग बनाने  तक की प्रोसेस


  1. सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए  ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चुनाव करें ।
  2. अपने ब्लॉग के लिए  एक अच्छे नाम का चुनाव करें ।
  3. अपने ब्लॉग के लिए एक कस्टम डोमेन जरूर ले ( कस्टम डोमेन से  ब्लॉग प्रोफेशनल लगता है ) ।
  4. अपनी जीमेल के सहायता से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनाएं ।
  5. ब्लॉग बना लेने के बाद उसका सेट अप करें ।
  6. ब्लॉग का customize करें ।
  7. ब्लॉग के जरूरी पेजेस बनाएं ।
  8. अपने ब्लॉग पर लेख लिखें ।
  9. साइटमैप बनाकर सच कंट्रोल में सबमिट करें।
  10. अपने  ब्लॉग के लेख का प्रचार करें 
  11.  अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के लिए  तैयार करें ।
  12.  अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने की कोशिश करें ।



ब्लॉगर मैं फ्री ब्लॉग कैसे बनाए


ऊपर आपने एक ब्लॉग बनाने की प्रोसेस के बारे में पढ़ा । अब मैं आपको  ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में विस्तार  से बताऊंगा ।

 ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए  सबसे पहले आपको Bloger.com  पर क्लिक करके ब्लॉगर के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।

ब्लॉगर के ऑफिशल वेबसाइट को सिलेक्ट कर  क्लिक करें।   अब आपके सामने  एक वेलकम  स्क्रीन Publish your passion, your way   खुलेगी ।   यहां आपको create your blog   पर क्लिक करना है।


Create your blog
Create your blog



create your blog   पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और स्किन खुलेगी ।  जिसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ next  के बटन पर क्लिक करना है।


 अब आपके सामने एक स्किन खुलेगी choose a name for your blog .  आपको पहले से डिसाइड करके। अपने ब्लॉग का नाम एंटर करना है ।  ध्यान रहे आप जो भी नाम एंट्री करें ।  वह आपके ब्लॉग के कैटेगरी से मिलता-जुलता होना चाहिए। 

Blog name


Blog  का नाम चुनने समय यह ध्यान रखें कि आपका   ब्लॉग  का नाम छोटा और आसानी से याद रहने वाला  हो।  जिससे लोगों को आपके ब्लॉग का नाम जानने में सुविधा होगी । टाइटल में ब्लॉग नाम लिखकर next पर क्लिक करें।


 अब आपके सामने एक और  स्क्रीन खुलेगी ।  choose a url for your blog  यहां आपको अपने ब्लॉग का url यानी आपके ब्लॉग का एड्रेस  जो आपका डोमेन ही होता है  एंटर करना है।

select url




अगर  यह domain  उपलब्ध होगी  तो ठीक है ।  नहीं तो आपको अपने डोमेन नाम में  बदलाव करना होगा । domain available  मैसेज देखते ही save  बटन पर क्लिक करें ।  अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है ।

अब आपके सामने एक और स्क्रीन खुलेगी  जिसमें आपको अपना डिस्पले नेम एंटर करना है ।  यहां डिस्पले नेम में आप जो  नाम इंटर करेंगे  वही नाम आपके पोस्ट में author  के रूप में  दिखाई जाएगी । 

अब  ब्लॉगर पर आपका फ्री ब्लॉग बनकर तैयार है ।  अब आपको अपने ब्लॉगर  ब्लॉग में कुछ जरूरी सेटिंग्स और customize  करना है ।   इन सेटिंग के बाद ही आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो जाएगा ।

ब्लॉग बन जाने के बाद  हमें अब उसमें कुछ जरूरी Pages , theme , layout  और ब्लॉग की बेसिक और SEO  सेटिंग  करनी पड़ेगी ।  जिससे ब्लॉग  एक अच्छी डिजाइन के साथ प्रोफेशनल लगे।  साथ ही  सर्च इंजन के अनुकूल हो जाए।

 वैसे अब भी  आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं ।  पर SEO ( search engine optimization )  के लिहाज से यह सही नहीं है । SEO  के अंतर्गत हम अपने ब्लॉग को सर्च इंजन पर अच्छे रैंक पर  लाने के लिए अपने ब्लॉग का ऑप्टिमाइजेशन करते हैं।


Blog  की सेटिंग्स कैसे करें


 ब्लॉग बना लेने के बाद अब उसके settings  के लिए डैशबोर्ड से  सेटिंग्स  को सिलेक्ट करें । 

Basic  में  title   मे अपने ब्लॉग का नाम  लिखें ।  यहां डिस्क्रिप्शन में आप अपने ब्लॉग में कैसी आर्टिकल आप लिखना चाहते हैं।  उसका छोटा सा वर्णन करें । Language  मैं आप अपने ब्लॉग की भाषा  लिखें ।


Privacy  मे  विजिबल टू सर्च इंजन enable  कर दें ।  यानी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में लाना चाहते हैं।

Publishing   यहां आपको एड्रेस में। अपने ब्लॉग का यूआरएल। डालना है।  जो आपने ब्लॉग create करते समय  लिखा था ।  आप चाहे तो यहां favicon लगा सकते हैं। 

HTTPS  इसे ऐसे ही on रहने दे । 


Permission   मे आपको एडमिन और author का नाम लिखना है। जो की शुरुआत में आप ही का  नाम आएगा ।  बाद में जब कभी  आप किसी को अपने ब्लॉग में लेख लिखने के  लिए ऑथराइज करेंगे। तब यहा author  मे  उस व्यक्ति  का नाम आएगा ।


Posts  मे  आपको बताना है  आपके  मुख्य पेज में आपके कितने पोस्ट दिखाई देंगे ।  यानी जब कोई आपका ब्लॉग खोलेगा तो उसे आपके कितने पोस्ट दिखाई पड़ेंगे ।


Comments  मे आपको दो सेटिंग्स करनी है।  पहला who can comments मेआपको सिलेक्ट करना है।

users with Google account  यानी जिसके गूगल अकाउंट होगा सिर्फ वही कमेंट कर सकता है। दूसरा comment moderation  ने  always select karna h . 


email  को जैसा है उसे रहने देना है। by default 


Formating  आपको अपने देश के time zone को सेलेक्ट कर  लेना है ।  उसके बाद। डेट फॉरमैट और टाइम फॉरमैट फॉर  सेट कर लेना है।

Meta tag   को इनेबल कर लेना है  और सर्च डिस्क्रिप्शन में  अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में 150 शब्दों के अंदर  अपने कीवर्ड्स के साथ  लिखना है।


crawlers and indexing   आपको दोनों  बटनो को को इनेबल करना है।( custom robot txt and custom robot header tag )  और नीचे कुछ सेटिंग्स है  जिसे आप इस तरह कर ले । 

  1. home page tag  मे  all , noodp
  2. Archive and search    मे   noindex , noodp
  3. post and page tag     मे    all , noodp


साइट फीड  और जनरल में इनेबल बटन लगा  रहने दें।



ब्लॉग में जरूरी  pages  बनाए 

 Blog की सेटिंग हो जाने के बाद  अब  ब्लॉग में  जरूरी pages About us , privacy policy , disclaimer and term and condition  आप इन पेजेस को  अपने से या फिर ऑनलाइन  भी बना सकते हैं।



Theme and layout--   ब्लॉग की डिजाइन  और प्रोफेशनल लुक के लिए  एक अच्छी  और fast theme   का चुनाव करें ।  जोकि  मोबाइल से लेकर कंप्यूटर  तक मैं आसानी से। खुलती हो ।  तेज खुलने वाले थीम से  पाठक भी खुश रहते हैं।

layout  लेआउट में जाकर अपने पेजेस  और ब्लॉग के   लुक को बढ़िया  किया जा सकता है ?   अपने ब्लॉग को। सही तरह से अरेंज कर सकते हैं ।

 ब्लॉक बनाकर उसकी। सेटिंग्स। करने के बाद अब ब्लॉग के साइटमैप बनाकर  गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें।  जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी से जल्दी  इंटरनेट में  दिखने लगे। 

 Blog की सेटिंग हो जाने के बाद  अब  ब्लॉग में  जरूरी pages About us , privacy policy , disclaimer and term and condition  आप इन पेजेस को  अपने से या फिर ऑनलाइन  टूल की मदद सेभी बना सकते हैं।


 

Theme and layout--   ब्लॉग की डिजाइन  और प्रोफेशनल लुक के लिए  एक अच्छी  और fast theme   का चुनाव करें ।  जोकि  मोबाइल से लेकर कंप्यूटर  तक मैं आसानी से। खुलती हो ।  तेज खुलने वाले थीम से  पाठक भी खुश रहते हैं।


layout  लेआउट में जाकर अपने पेजेस  और ब्लॉग के  लुक को बढ़िया  किया जा सकता है   अपने ब्लॉग को सही तरह से अरेंज कर सकते हैं ।

 ब्लॉग बनाकर उसकी सेटिंग्स करने के बाद अब ब्लॉग के साइटमैप बनाकर  गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें ।  जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी से जल्दी  इंटरनेट में  दिखने लगे ।

 

अब आपकी ब्लॉग  बन कर पूरी तरह तैयार है ।  अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल   लिखकर ऑनलाइन publish कर सकते हैं ।

आज आपने सीखा  ब्लॉग कैसे बनाते हैं  साथ में ब्लॉग की जरूरी सेटिंग के बारे में भी जाना ।  उम्मीद करता हूं आप लोगों को  मैं ब्लॉग कैसे बनाएं  और ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं  के बारे में अच्छी जानकारी देने में सफल  रहा ।

 दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोगों को मेरी यह पोस्ट  ब्लॉग कैसे बनाएं | ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ?  अच्छी लगी होगी ।  अगर इस पोस्ट में दिए गए जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो ।  तो नए  ब्लॉगर्स  और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।