upstox क्या है | upstox मैं अकाउंट कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों क्या आप upstox app के बारे में जानते हैं क्या आपने इसके बारे में सुना है ? चलिए मैं आपको upstox के बारे में कुछ जानकारी दे देता हूं। और जैसे-जैसे आप इस लेख को पढ़ते जाएंगे आगे आपको upstox के बारे में और भी ज्यादा जानकारियां मिलती जाएगी।
upstox भारत की टॉप इन्वेस्टमेंट कंपनी है जहां shares की खरीद बिक्री की जाती है । इसके अलावा म्यूच्यूअल फंड , IPOs , डिजिटल गोल्ड मैं भी इन्वेस्ट करने का विश्वसनीय और सरलतम प्लेटफार्म के रूप में काफी लोकप्रिय है।
upstox इन्वेस्टर और ट्रेडर्स को यह बताता है। कि कैसे वह ऑनलाइन शेयर , म्यूच्यूअल फंड, IPOs डिजिटल गोल्ड मैं बड़ी आसानी से ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हैं । आज के पोस्ट में आप जानेंगे upstox क्या है upstox मे अकाउंट कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए ?
Koo app kya h , isse paise kamane ke asan tarike
अपस्टॉक्स क्या है |
upstox के बारे में एक और बात प्ले स्टोर से अब तक upstox को 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । जो कि इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है । इसकी विश्वसनीयता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि स्वयं श्री रतन टाटा जी ने भी इसमें इन्वेस्ट किया है।
Upstox क्या है ( What is upstox in hindi )
अपस्टाक्स एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है । जिसमें आप ऑनलाइन शेयरों की खरीद बिक्री करने के साथ म्यूच्यूअल फंड , डिजिटल गोल्ड , IPOs एवं SIP मैं भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
लोगों को वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के साथ अपस्टाक्स की स्थापना वर्ष 2006 में जिग्नेश शाह द्वारा की गई थी । इसका मुख्यालय मुंबई महानगर में स्थित है ।
अपस्टाक्स सभी वर्ग के निवेशकों के लिए अपनी वित्तीय सेवा और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के सरल और आसान तरीकों के कारण लोगों के बीच बहुत कम समय में लोकप्रियता के मामले में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है ।
यहां आप बिल्कुल मुफ्त में अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं । इसके साथ ही इसके रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत आपके रेफरेंस से अगर कोई अपना अकाउंट इस पर खोलता है। तो आपको उसके बदले कुछ रुपए मिलते हैं ।
Upstox app को कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आप चाहते हैं Upstox app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए। तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाना होगा ।
प्लेस्टोर से आप बहुत आसानी से इससे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप किसी के रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट खोलते हैं तो आपको भी ₹ 300 का मुफ्त शेयर मिलेगा ।
Upstox में demat account के लिए जरूरी कागजात
Upstox में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी कागजात की जरूरत होती है । जिसके बिना upstox मैं खाता नहीं खोल सकते हैं । उन जरूरी कागजात में
1 . पैन कार्ड
2 . आधार कार्ड
3 . बैंक डिटेल्स
4 . आपकी फोटो
ऊपर बताए गए कागजात upstox मैं डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी है ।
6 tariko se instagram se paise kamaye , instagram se kamai 2022
Meesho app kya h , meesho app se paise kaise kamaye 2022
Upstox मैं अकाउंट कैसे बनाएं ?
Upstox मैं अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके इससे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा । अब इसमें अकाउंट खोलने के लिए ।
step 1 -- सबसे पहले upstox.com को अपने ब्राउज़र में ओपन करें एवं create an account पर क्लिक करें ।
step 2 -- अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर को एंटर करना है ।
step 3 -- मोबाइल नंबर एंट्री करते ही आपको एक ओटीपी मिलेगी । जिसे आपको अगले स्क्रीन मे एंटर करना है।
step 4 -- पैन कार्ड और जन्म तारीख एंटर करें ।
step 5 -- पर्सनल डिटेल जैसे। Gender Martial status Annual income trading experience और अंतिम में choose your occupation को सिलेक्ट करें ।
step 6 -- अपनी नागरिकता को चुने । एवं दिए गए विकल्पों में से किस वजह से आपने अकाउंट ओपन किया है उसे सिलेक्ट करें ।
step 7 -- अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को एंटर करें।
जैसे बैंक अकाउंट नंबर। ifsc code इत्यादि ।
step 8 -- अपने दस्तावेजों को हस्ताक्षर कर उसके बाद उन्हें स्कैन करके उसे अपलोड। करें।
step 9 -- जल्दी ही 24 से लेकर 48 घंटे तक के बीच। आपको अपस्टॉक्स की और से फोन कॉल आ सकता है। और ईमेल द्वारा आपको डीमैट अकाउंट के कोड और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
उम्मीद करता हूं अब आप लोगों को अपस्टॉक्स मैं डीमैट अकाउंट खोलने मैं कोई परेशानी नहीं होगी ।
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए ?
चलिए अब हम अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे।
upstox से ट्रेडिंग के द्वारा कमाए ---
Upstox ब्रोकर का काम करता है जो हमें शेयर खरीद बिक्री में मदद करता है। ऐसे में आपको शेयर मार्केट की जानकारी हासिल करके । शेयरों को कम दाम में खरीद कर उचित समय पर उसके दाम में वृद्धि होने पर उसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है।
पर इसके लिए आपको शेयर मार्केट की। अच्छी खासी नॉलेज होनी जरूरी है । अक्सर लोग शेयर मार्केट से अच्छी कमाई कर लेते हैं । पर कुछ लोग जानकारी के अभाव में अपना नुकसान भी करवा बैठते हैं।
Dream11 apps se paise kaise kamaye
IPL se paise kamane wale 5 apps
upstox की रेफरल प्रोग्राम से कमाए
upstox से पैसे कमाने के तरीकों में से एक तरीका है । इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाना । इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं upstox को अधिक से अधिक लोगों के साथ जोड़ने पर upstox द्वारा इसके एवज में आपको भुगतान किया जाता है ।
इसके लिए आपका अकाउंट अपस्टॉक्स मैं होना जरूरी है। अब अपने अपस्टॉक्स के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए । आप यह स्टेप्स फॉलो कीजिए।
अपने अकाउंट के माय अकाउंट सेक्शन में जाए , माय अकाउंट में क्लिक करके refer & earn को सिलेक्ट करें। अब आपके सामने आपके रेफरल लिंक आ जाएगी। इस रेफरल लिंक को कॉपी कर ले ।
अब आप अपने दोस्तों और जानने वालों को या फिर सोशल मीडिया से लोगों को आपके रेफरल लिंक का यूज कर खाता खुलवाने को कहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आज आपने सीखा
आज के पोस्ट में हमने अपस्टॉक्स एप्स के बारे में जाना। अपस्टॉक्स क्या है ? अपस्टॉक्स मे अपना डीमैट अकाउंट कैसे बनाएं ? और अपस्टॉक्स एप्स की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोगों को हमारी यह पोस्ट Upstox क्या है | Upstox में अकाउंट कैसे बनाएं और उससे पैसे कैसे कमाए , आपको जरूर अच्छी लगी होगी। अगर हमारी पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो । उसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। धन्यवाद ।
2 Comments
जानकारी रोचक एवं ज्ञानवर्धक है
जवाब देंहटाएंधन्यवाद श्रीकांत जी , ऐसे ही हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहें।
हटाएंएक टिप्पणी भेजें